दुल्हन की डिमांड सुन पति संग ससुराल वालों ने दांतों तले दबा ली उंगलियां….बीयर, मांस और गांजा…थाने में भारी हंगामा

सहारनपुर जिले के पुराने शहर कॉलोनी का एक मामला सामने आया है.जहां दुल्हन की डिमांड सुनकर लोगों के मुंह खुले-खुले रह गए.

सहारनपुर--मुलाकात किसी और से…मंडप में दुल्हन कोई और… शादी भी हो जाती है…बॉलीवुड की कई फिल्मों में आपने इस तरीके की कई स्टोरीज को देखा होगा. पर शादी के बाद दल्हा दूल्हन के परिवार वाले सीधे थाने पहुंच जाए ये बहुत ही कम होता है…..

पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की गजब शादी ने हंगामा मचा कर रख दिया है.क्योंकि मामला कुछ फिल्मी कहानी से मिल्ताजुलता ही है…..अभी ये मामला सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, सहारनपुर जिले के पुराने शहर कॉलोनी का एक मामला सामने आया है.जहां दुल्हन की डिमांड सुनकर लोगों के मुंह खुले-खुले रह गए. शादी हो गई…और उसके बाद मुंह दिखाई हुई. बस…..यहीं से सारा खेल पलट गया. दुल्हन ने मुंह दिखाई की रस्‍म में दूल्हे से बीयर और गांजा मांग लिया.नई नवेली पत्नी की डिमांड सुनकर दुल्हा दंग रह गया.दूल्‍हे ने घरवालों को पूरी बात बताई तो हंगामा शुरू हो गया. मामला पुलिस तक जा पहुंचा.थाने में दूल्हे ने कहा कि बीयर, गांजा और मांस खाने वाली महिला के साथ नहीं रहना चाहता है.

वहीं जानकारी के लिए बता दें कि पंडित ने लुधियाना की लड़की से शादी तय कराई थी.रिश्ते के लिए पंडित ने 85 हजार रुपए भी लिए थे.इतना ही नहीं दूल्हे ने कहा, ये लड़की नहीं…

थर्ड जेंडर होने का भी लगा आरोप

इसके बाद जैसे ही दोनों परिवार वाले थाने पहुंचे….आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो गया.थाने में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। दुल्हन पक्ष ने कहा कि लड़की ने अपने पति से कोई डिमांड की है तो यह उनके बीच की बात है.इसमें परिवार वालों को हिस्सा नहीं लेना चाहिए.वहीं पति ने कहा कि वो बीयर, गांजा और मांस खाने वाली महिला के साथ नहीं रहना चाहता है। दुल्हन पर थर्ड जेंडर होने के आरोप भी लड़के पक्ष की ओर से लगाए हैं.

Related Articles

Back to top button