
दिल्ली; बिहार सरकार द्वारा कराई जा रही जातीय जनगणना मामले को लेकर आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस राजेश बिंदल की बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी. पहले जज जस्टिस संजय करोल ने खुद को इस मामले की सुनवाई से अलग कर लिया था. जिसके बाद चीफ जस्टिस ने नई बेंच का गठन किया है.
आप को बता दें कि बिहार में हो रहे जातीय जनगणना की सर्वे पर पटना हाई कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी थी. अपने आदेश में पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को यह भी निर्देश दिया था कि जितना डाटा जमा हो चुका है उसे सुरक्षित रखा जाए. पटना हाईकोर्ट ने 3 जुलाई को इस मामले की सुनवाई करने का आदेश दिया था. लेकिन बिहार सरकार ने पिटीशन दायर कर जल्द सुनवाई कराने की मांग की थी, लेकिन पटना हाई कोर्ट ने इनकार कर दिया था. जिसके बाद तब बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट गई.









