
ललितपुर- उत्तर भारत समेत पूरे देश में गर्मी ने हाहाकार मचा रखा है.भीषण गर्मी की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.हीट वेव और लू के थपेड़ों ने लोगों को बीमार कर दिया है. सालों बाद ऐसी गर्मी पड़ी है इससे लोग काफी ज्यादा परेशान हो गए है. मैदानी इलाके हो, या फिर पहाड़ी इलाके हर तरफ भीषण गर्मी ने लोगों को मुसीबत में डाल रखा है.
इंसान तो इंसान इस वक्त बेजुबान जानवरों की भी स्थिति काफी ज्यादा खराब हो गई है.उत्तर प्रदेश के ललितपुर में भीषण गर्मी से 5 हजार से अधिक चमगादड़ों की मौत हो गई है.बरगद के पेड़ के नीचे चमगादड़ पक्षी मृत मिले.
ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन को सूचना दी है.ललितपुर के जाखलौन जल विहार क्षेत्र का ये मामला है.
वहीं मध्य प्रदेश के पन्ना में बड़े पैमाने पर चमगादड़ों की मौत हो रही है, जिसकी वजह इलाके के लोग बढ़ते तापमान को बता रहे हैं. वहां के लोगों को डर है कि चमगादड़ों की मौत से इलाके में कहीं कोई बीमारी ना फैल जाए, इसलिए वे सरकार से मामले की जांच करने की अपील कर रहे हैं.









