गर्मी का कहर: भीषण गर्मी से दहक उठी ताजनगरी, तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार…आमजन का बुरा हाल

आगरा. अप्रैल में ही भीषण गर्मी से ताजनगरी दहक उठी। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। आगरा में लगातार बढ़ती गर्मी से आमजन काफी परेशान है। आगरा आने वाले देशी विदेशी पर्यटक भी इस चिलचिलाती गर्मी से काफी परेशान दिखे।

आगरा. अप्रैल में ही भीषण गर्मी से ताजनगरी दहक उठी। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। आगरा में लगातार बढ़ती गर्मी से आमजन काफी परेशान है। आगरा आने वाले देशी विदेशी पर्यटक भी इस चिलचिलाती गर्मी से काफी परेशान दिखे। लोग रोज मर्रा के काम के लिए घर से निकल तो रहे है पर गर्मी से बचाव के लिए शीतल पेय पदार्थों का सहारा भी ले रहे हैं।

एक तरफ वहीं बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पानी की किल्लत से जूझ रही है। वाराणसी नगर निगम कार्यालय में हर दिन हजारों लोग अपनी शिकायतों और दूसरे जरूरी काम के लिए यहां आते हैं। बावजूद इसके यहां गर्मी में लोगो के लिए पेयजल के लिए व्यवस्था नहीं है।

इस भीषण गर्मी में नगर निगम कार्यालय में पेयजल की समस्या की अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। अधिकारियों की अनदेखी की वजह से इस गर्मी के सितम में फरियादी और वहां काम करने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब देखना यही है कि इस गर्मी के मौसम में कब अधिकारी पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं की सुध लेते हैं।

Koo App
गर्मी के दिनों में बिजली की माँग बढ़ने की स्थिति में पूर्व तैयारी की दृष्टि से आज अपने राज्य के Load Dispatch Center-UPSLDC में विद्युत लोड मेंटैन करने की व्यवस्था की समीक्षा किया। हम सब मिलकर लोगों के सहयोग से सुखद ढंग से व्यवस्थापन करेंगे। #HumaraUP @RSSOrg @BJP4UP @uppcl_lko @myogiadityanath @SwatantraDevSingh @sunilbansalbjp @dpradhanbjp @RadhamohanBJP @kpmaurya1 @CMOfficeUP @UPGovt A K Sharma (@aksharmaBharat) 1 Apr 2022

Related Articles

Back to top button