“तेरी बुआ का बगीचा” समेत आदिपुरुष के कई डायलॉगों को लेकर भारी आपत्ति, फिल्म निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग…

फिल्म में भगवान हनुमान के द्वारा लंका दहन के पहले के सीन में कहते है कि कपड़े तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की।

वाराणसी: 16 जून को रिलीज हुए फिल्म आदिपुरुष विवादो में घिरता जा रहा है। फिल्मी के रिलीज के साथ ही जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग को लेकर यूजर्स ने खूब आलोचना की,तो वही सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉय काट के साथ ही अब लोग फिल्म के खिलाफ सड़क पर उतर विरोध करने लगे है।

धर्म की नगरी काशी में फिल्म आदिपुरूष के खिलाफ अधिवक्ताओं ने विरोध – प्रदर्शन किया है। फिल्म को लेकर अधिवक्ता धार्मिक भावना को आहत किए जाने की बात कह वाराणसी के पुलिस उपायुक्त को पत्रक सौंप कलाकरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

धार्मिक ग्रंथों का मजाक बनाए जाने का आरोप
फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं का आरोप है, कि फिल्म में हिंदू धर्म के रामायण और रामचरित मानस जैसे पवित्र ग्रंथ का मजाक बनाया गया है। फिल्म निर्माताओं ने रामायण से कंटेंट को लिया लेकिन उसका आधुनिकरण कर जनभावना को ठेस पहुंचाने का काम किया है। ऐसे में इस फिल्म को पूरी तरफ बैन कर देना चाहिए और जितने भी इस फिल्म से जुड़े लोग है, उन पर धार्मिक भावना आहत करने के खिलाफ़ कार्रवाई करना चाहिए।

फिल्म निर्माताओं पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग
फिल्म आदिपुरुष के संवाद ( डायलॉग) को लेकर वाराणसी के अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है। विरोध करने वाले अधिवक्ताओं का कहना है कि रामायण और रामचरित मानस से हर हिंदू की भावना जुड़ी हुई है। ऐसे में फिल्म आदिपुरुष में जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, यह कही से भी उचित नहीं है। फिल्म के डायलॉग की जो भाषा है उससे सभी सनातन धर्म के लोग आहात हो रहे है। इस प्रकार की भाषा का प्रयोग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम पर बनाए गए फिल्म पर निर्माताओं के लिए शोभा नही देता। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दिया ही की ऐसे डायलॉग को निर्माता तुरंत हटाए वरना उनके खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

आदिपुरुष फिल्म के इन डायलॉग को लेकर जताई जा रही है आपत्ति
फिल्म के डायलॉग को लेकर लोग काफी ननारजगी जाहिर कर रहें है, सोशल मीडिया के बाद अब यह नाराजगी बाहर भी दिखने लगी है। फिल्म के डायलॉग को लेकर वाराणसी में फिल्म के विरोध करने वाले लोगो में आक्रोश व्याप्त है। फिल्म में भगवान हनुमान के द्वारा लंका दहन के पहले के सीन में कहते है कि कपड़े तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की।

  • “तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया…”
  • जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे…
  • मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया. अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है
  • भैया… आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं
  • अयोध्या में तो वो रहता नहीं. रहता तो वो जंगल में है. और जंगल का राजा शेर होता है. तो वो कहां का राजा है रे…

रिपोर्ट : नीरज जायसवाल

Related Articles

Back to top button