
डिजिटल डेस्क- देश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. बीती दो रातों से लगातार बारिश ही बारिश हो रही है. देश के की हिस्सों में कल जोरदार बारिश हुई. इसी के साथ एक बार फिर से मानसूनी बारिश का दौर शुरु हो गया है. बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है.
मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिनों तक कई राज्यों में बारिश को लेकर संभावना जताई गई है. उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने के आसार है. इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 19 राज्यों में झमाझम बारिश होगी. इसके अगले दो दिन यानी 9 सितंबर और 10 सितंबर को भी 14 राज्यों में तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है.
इतना ही नहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में बारिश के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ा। कई जगह तो लंबे-लंबे जाम लग गए.तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियां अब काफी ज्यादा धीमें दिखाई दे रही है.









