दिल्ली– भारी बारिश की वजह से दिल्ली सहित यूपी में बाढ़ की स्थित हो गई है.दिल्ली के आईटीओ तक यमुना का पानी पहुंचा है.इसी वजह से आज शहर में ट्रैफिक की भारी समस्या हो सकती है.यमुना के बाढ़ का पानी ITO रेड लाइट तक पहुंचा.दिल्ली में यमुना नदी उफान पर,लगातार पानी बढ़ रहा है. कई इलाकों में बाढ़ के जैसे स्थिति हो गई है.दिल्ली की कई प्रमुख सड़कें और जगहें जलमग्न है.यमुना नदी के जलस्तर में मामूली गिरावट देखी गई है. सुबह 6 बजे यमुना नदी का जलस्तर 208.46 मीटर दर्ज किया गया. गुरुवार रात तक जलस्तर 208.66 मीटर दर्ज हुआ था.आज और ज्यादा दिल्ली में हालात बिगड़ सकते हैं.
हथिनीकुंड से छोड़े पानी को NCR आने में 3 दिन लगते हैं.मंगलवार को साढ़े 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. हथिनीकुंड से छोड़ा गया पानी आज मुश्किल बढ़ाएगा.बचाव और राहत के लिए एनडीआरएफ दिल्ली में तैनात है.गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को स्थिति बताई. प्रधानमंत्री ने स्थिति से निपटने के लिए निर्देश दिए.
पीएम मोदी ने उपराज्यपाल को फोन कर स्थिति पूछी.बाढ़ की वजह से लालकिला को बंद किया गया.लालकिला 14 जुलाई तक आगंतुकों के लिए बंद हुआ.नोएडा के 10 गांव,4 सेक्टरों में घुसा बाढ़ का पानी है.
प्रशासन ने NDRF,SDRF के साथ रेस्कयू ऑपरेशन चलाया.नोएडा पुलिस और तीनों तहसील की टीम भी जुटी.नोएडा में 4 आश्रय स्थल बनाए, 8 मेडिकल टीम तैनात है. 2000 से अधिक लोग प्रभावित, 150 लोग रेस्कयू किए गए.