सिंचाई से सम्बंधित शिकायतों के लिए “हेलो किसान” कॉल सेंटर का हुआ शुभारम्भ, जल शक्ति मंत्री ने किया उद्घाटन

लखनऊ : सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के किसानों की सिंचाई से सम्बंधित शिकायतों के समाधान के लिए कॉल सेंटर के माध्यम से सुबह 10 से सांय 6 बजे तक 8 घंटे संचालित की जाने वाली “हेलो किसान” सेवा का शुभारम्भ किया गया है। जिसका शुभारम्भ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने किया.

आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित यह कॉल सेंटर “हेलो किसान” सेवा के माध्यम से, नलकूप , नहर एवं अन्य सिंचाई से सम्बंधित शिकायतों का सम्पूर्ण निस्तारण करेगा और साथ ही जवाबदेही भी देगा.

सीधे संवाद हेतु टोल फ्री नंबर 18001805450 पहले से ही जारी है। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग कृषि कार्य हेतु किसान भाइयों को हेड से टेल तक पानी पहुँचाने के लिए तत्पर और कटिबद्ध है। हेलो किसान के माध्यम से अगस्त और सितम्बर माह को मिलाकर टेल की स्थिति जानने के लिए 4999 कालें की गयीं हैं.

हेलो किसान के माध्यम से ग्राउंड की वास्तविक रिपोर्ट सीधे किसान से संवाद करके प्राप्त की जा रही है। यह पारदर्शी संवाद की प्रकिया शिकायत निस्तारण एवं फीडबैक के लिए बहुत ‘ही उपयोगी साबित होगी.

Related Articles

Back to top button