
INTERTAINMENT NEWS : बॉलीवुड की जानी मानी ड्रीम गर्ल कभी बच्चन परिवार की बहु और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की दीवानी हुई थी। ऐश्वर्या राय और हेमा मालिनी दोनों बॉलीवुड की आईकॉनिक फेस मानी जाती हैं। अपने अपने जमाने में दोनों ही ऐक्ट्रेस ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। जहाँ अपनी ख़ूबसूरती के वजह से हेमा मालिनी ने ड्रीम गर्ल का खिताब अपने नाम किया। वही ऐश्वर्या राय ने अपनी नशीली आँखों से एक अलग ख़ूबसूरती के रूप में अपनी छवि बनाया। ऐश्वर्या राय ने अपने नरम स्वाभाव और खूबसूरत जवाबों से फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा एक अलग जगह बनायीं हैं। विदेशों में भी बच्चन परिवार की बहु को चाहने वालों को भरमार हमेशा से देखा गया है।
हेमा मालिनी ने ऐश्वर्या राय को दिया था “मोडर्न ड्रीम गर्ल का खिताब”
एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने ऐश्वर्या राय को ‘मॉडर्न ड्रीम गर्ल’ का खिताब दिया। इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने कहा आज की सभी एक्ट्रेसेस किसी ड्रीम गर्ल से कम नहीं। हर एक लड़की सुंदर है। सभी ने अपना अलग मुकाम हासिल किया है खासकर ऐश्वर्या। मैं अपने इस ड्रीम गर्ल का टाइटल उन्हें देना चाहूंगी लेकिन ऐश्वर्या राय ने खास तौर पर उन्हें इस खिताब के योग्य बना दिया। अपनी खूबसूरती और अभिनय के साथ-साथ ऐश्वर्या की परफेक्शन और उनके पेशेवर व्यवहार ने हेमा मालिनी को काफी प्रभावित किया।
ऐश्वर्या के एक व्यवहार से बेहद इंप्रेस हुई थी ड्रीम गर्ल
हेमा मालिनी ने यह भी बताया कि एक खास घटना ने उन्हें ऐश्वर्या के साथ जुड़ाव और सम्मान का अहसास कराया। 2017 में दादासाहब फाल्के अवॉर्ड्स के दौरान, जब हेमा मालिनी अपनी गाड़ी का इंतजार कर रही थीं, तब ऐश्वर्या राय उनके पास खड़ी रहीं और सुनिश्चित किया कि उनकी सुरक्षा के लिए फैंस के बीच वे सुरक्षित रहें। ऐश्वर्या का यह प्रोटेक्टिव और संवेदनशील जेस्चर हेमा मालिनी के दिल को छू गया, और उन्होंने इस व्यवहार को ऐश्वर्या की एक असली “ड्रीम गर्ल” बनने की वजह मानते हुए उनका तहे दिल से आभार व्यक्त किया।









