इधर इस्तीफा-उधर नए गठबंधन पर लगे पोस्टर, बिहार में PM के साथ नीतीश! हो गया खेला

तो दूसरी तरफ नितीश समर्थक आगामी रणनीति के लिए अभी से जुट गए हैं। नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होते ही राजधानी पटना में पीएम के साथ नीतीश की तस्वीर वाले पोस्टर दिखने शुरू हो गए हो मानों जैसे इस पूरे मुद्दे पर नीतीश कुमार पहले से तैयारी कर चुके थे।

बिहार के सियासत में इस वक़्त भगदड़ का माहौल है। रविवार यानी 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन सरकार से इस्तीफा देकर विपक्षी पार्टियों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। इस बीच जहाँ एक तरफ विपक्ष इस सदमे से खुद को सँभालने की कोशिश कर रहा है। तो दूसरी तरफ नितीश समर्थक आगामी रणनीति के लिए अभी से जुट गए हैं। नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होते ही राजधानी पटना में पीएम के साथ नीतीश की तस्वीर वाले पोस्टर दिखने शुरू हो गए हो मानों जैसे इस पूरे मुद्दे पर नीतीश कुमार पहले से तैयारी कर चुके थे।

नीतीश सबके हैं…..
‘झट मंगनी, पट ब्याह’ यह कहावत बिहार के मौजूदा हालातों पर एक दम फिट बैठ रही है। इधर नीतीश ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और उधर उनके समर्थक उन्हें फिर मुख्यमंत्री बनाने कवायद में जुट गए है। दरअसल, सीएम पद से इस्तीफा देते ही राजधानी में प्रधानमंत्री के साथ सुशासन बाबू की तस्वीर वाले पोस्टरों से पट गया। पोस्टर पर लिखा हुआ है ‘नीतीश सबके हैं, सब पर बीस-नीतीश। कोटि कोटि बधाई।’

BJP के साथ नीतीश एक बार फिर बनाएँगे सरकार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात के बाद अपने से इस्तीफा दे दिया। अब JDU के दिग्गज नेता BJP के साथ एक बार फिर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बिहार राजभवन के सोशल मीडिया X पर पोस्ट साझा कर कहा गया है कि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सीएम नीतीश का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने का आदेश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button