Hijab Row: हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट में आज सुनवाई, कई जिलों में धारा 144 लागू की गई…

आज कर्नाटक हाईकोर्ट हिजाब विवाद मामले पर सुनवाई करेगा। बता दें, कर्नाटक सरकार की ओर से अदालत में दलील दी गई थी। कर्नाटक चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में तीन जजों की बेंच स्कूल-कॉलेजों में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर सुबह 10.30 बजे इस मामले पर अंतरिम आदेश सुनाएगी।

बता दें कि कुछ दिन पहले कर्नाटक हाईकोर्ट में उडुपी की लड़कियों ने एक याचिका दायर की थी। इस पर 9 फरवरी को चीफ जस्टिस रितु राज अवस्थी, जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित और जस्टिस जेएम खाजी की बेंच का गठन किया गया था। लड़कियों ने याचिका दायर कर मांग की थी कि उन्हें क्लास के अंदर भी हिजाब पहनने की अनुमति दी जानी चाहिए, क्योंकि यह उनकी आस्था का हिस्सा है।

हिजाब मामले में फैसले से पहले कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है। कर्नाटक में कई शहर के सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। फैसले से पहले बैंगलुरु में सावर्जनिक सभा पर रोक लगा दी गई है। दक्षिण कन्नड़ में सभी स्कूलों,कॉलेजों में छुट्टी का आदेश दिया गया है। कालाबुरागी,शिवमोग्गा, उडुपी में धारा 144 लागू की गई।

Related Articles

Back to top button
Live TV