भारी बारिश के चलते पहांड़ी क्षेत्रों में भयंकर तबाही मची हुई है। कहीं भूसंख्लन तो कहीं बादल फटने से लोगों का जीना मुहाल हो चूका है। अब हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मंडी जिले से बड़े हादसे की खबरें सामने आई है। जहां शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फटा है। वहीं, मंडी के पधर उपमंडल के थलटूखोड़ इलाके में भी बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली है। दोनों ही जिलों में बादल फटने के चलते कुल 28 लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि, घटना का संज्ञान मिलते ही जिला प्रशासन भी मुस्तैद हो चुका है और घटनास्थल पर फंसे लोगों के लिए रेस्क्यू टीमें भेजी है।
शिमला में 22 तो मंडी में 11 लोग लापता
अपडेट के मुताबिक, शिमला के आपदा में 22 लोग लापता हैं। उनको ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
दूसरी ओर अगर बात करें हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के द्रंग विधानसभा के चौहरघाटी की टिक्कन और तेरंग गांव में बादल फटने की तो यहाँ पर करीब 11 लोग लापता हैं। वहीं, एक की मौत होने की खबरें भी सामने आ रही है। इस दौरान कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
बता दें, कल देर रात हिमाचल प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश हुई। इस दौरान कुल्लू और शिमला की सीमा पर स्थित निरमंड नामक स्थान पर बारिश से तबाही की खबर है। दूसरी तरफ कुल्लू के पार्वती नदी में जबरदस्त उफान देखा गया है।