
Desk: हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. ये मतदान शाम 5 बजे तक होंगे. इस चुनाव में करीब 55 लाख मतदाता वोट डालेंगे. इन सभी 68 सीटों पर 412 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी बूथों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान होगा. नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. दो साल बाद ये चुनाव बिना किसी कोरोना प्रोटोकॉल के हो रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 12, 2022हिमाचल प्रदेश में आज सभी 68 सीटों पर मतदान
विधानसभा में करीब 55 लाख मतदाता डालेंगे वोट
68 सीट पर कुल 412 उम्मीदवार मैदान में हैं
सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग
हिमाचल चुनाव के 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे।#HimachalPradesh #HimachalElection2022 pic.twitter.com/sESNIDbsqh
विधानसभा चुनाव में मुख्य तौर पर कांग्रेस और भाजपा आमने सामने है. बीजेपी ने इस चुनाव में अपने तमाम स्टार प्रचारकों को चुनावी सभा करने के लिए उतारा था वही प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नें जमकर प्रचार किया था. प्रियंका गांधी ने कई चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की थी.
बीजेपी ने कई स्टार प्रचारकों के साथ चुनाव में उतरी थी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश में धुंआधार प्रचार किया था. सीएम योगी ने लोगो को संबोधित करते हुए बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील की थी. आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले कई वर्षों से किसी भी सरकार ने वापसी नही की है. लेकिन इस बार भाजपा आश्वस्त है बीजेपी सरकार प्रदेश में वापसी करेगी.