हिंदी औरतों की भाषा…मर्द बोलते है तो अच्छा नहीं लगता, युवराज सिंह के पिता का विवादित बयान

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हिंदी को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, "हिंदी औरतों की भाषा है," और यह भी कहा कि मर्दों को पंजाबी बोलनी चाहिए। उनका मानना था कि "हिंदी में कोई मर्द बोले तो ऐसा लगता है जैसे कोई महिला बोल रही हो।"

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने हिंदी भाषा और महिलाओं को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। योगराज सिंह ने हिंदी भाषा को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान है।

योगराज सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा, “जब पुरुष हिंदी बोलते हैं, तो ऐसा लगता है, ‘कौन बोल रहा है, कैसा आदमी है।’” उन्होंने हिंदी को महिलाओं की भाषा बताते हुए कहा कि मर्दों के मुंह से हिंदी अच्छी नहीं लगती। उन्होंने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा, “मुझे तो हिंदी भाषा ऐसे लगती है जैसे कोई औरत बोल रही हो…मुझे वो पसंद है लेकिन जब औरत बोलती है तो अच्छा लगता है। मर्द हिंदी बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि कौन आदमी है, ये क्या बोल रहा है?”

योगराज सिंह ने इस बयान को तब और भी विवादास्पद बना दिया जब उन्होंने मर्दों की भाषा के बारे में सवाल किए जाने पर पंजाबी में बात करना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने महिलाओं की आवाज की नकल करते हुए हिंदी में बात करने का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, “हिंदी में जब कोई कहता है तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं गिर रहा हूं…जान नहीं है इसमें। हां मुगल-ए-आजम में जब वो बोलता है तो उसमें बात थी क्योंकि उसमें उर्दू और फारसी मिक्स थी।”

इसके बाद योगराज सिंह ने सत्ता में बैठी महिलाओं पर भी विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “अगर आप अपनी पत्नी को सत्ता देंगे तो वह आपका घर बर्बाद कर देगी। दुख की बात है कि इंदिरा गांधी ने इस देश को चलाया और इसे बर्बाद कर दिया। उन्हें सम्मान और प्यार दीजिए, लेकिन उन्हें कभी सत्ता मत दीजिए।”

योगराज सिंह का यह बयान न केवल उनके व्यक्तित्व को लेकर सवाल खड़े करता है, बल्कि इसने सोशल मीडिया पर भी विवाद खड़ा कर दिया है। उनके बयान पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, जहां कुछ लोग इसे उनकी व्यक्तिगत राय मान रहे हैं, वहीं अन्य इसे नकारात्मक और महिलाओं के खिलाफ भड़काऊ बयान मान रहे हैं।

Related Articles

Back to top button