Desk : उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान (Uttar Pradesh Hindi Sansthan ) ने वर्ष 2021 के पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. इस पुरस्कार में सर्वोच्च भारत भारती सम्मान के लिए डॉ.रमानाथ त्रिपाठी दिल्ली का नाम तय किया गया है. पुरस्कार समिति की बैठक मे ये निर्णय लिया गया है.
भारत भारती सम्मान (Bharat Bharti Samman) उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का सर्वोच्च सम्मान है. इस सम्मान से सम्मानित साहित्यकार को 8 लाख रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया जाता है. वहीं इस सम्मान समारोह में उत्तराखंड के बुद्धिनाथ मिश्रा को लोहिया साहित्य सम्मान से नवाजा जायेगा. हरियाणा के डॉ.गिरिराज शरण को हिन्दी गौरव सम्मान से पुरस्कृत किया जाएागा.
साथ ही डॉ.रामशरण गौड़ को पं.दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान से नवाजा जाएगा. लखनऊ के डॉ.ओमप्रकाश मिश्रा अवंतीबाई साहित्य सम्मान प्रदान होगा, द.भारत हिन्दी प्रचार सभा मद्रास को टंडन सम्मान मिला है. हृदय नारायण दीक्षित को अटल बिहारी वाजपेयी साहित्य सम्मान दिया जाएगा. सभी सम्मानों में 5-5 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाता है साथ ही 2.5 लाख का पत्रकारिता भूषण सम्मान बलबीर पुंज को दिया जाएगा.