Hit The First Case Review : राजकुमार राव की फिल्मHit The First Case हुई रिलीज़ , जाने कैसा है रिव्यु…

बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर राजकुमार रॉव की नयी फिल्म आज रिलीज़ हुई है. यह एक तेलुगु फिल्म का रीमेक है. जिसे डायरेक्टर डॉ.शैलेश कोलानू ने डायरेक्ट किया है. यह एक थ्रिलर फिल्म है. जिसकी कहानी उसकी ओर्जिनल फिल्म की कॉपी है. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिका में नज़र आयी है. फिल्म में सान्या का किरदार काफी कम समय के लिए है, पर जितने समय सान्या स्क्रीन पर रही है उतनी देर उनकी एक्टिंग से नज़र हटाना मुश्किल रहा है.

दिलचस्प है फिल्म की कहानी
Hit The First Case इसकी कहानी इसकी ओरिजिनल फिल्म से बिलकुल शेम है. फिल्म में एक लड़की होती है जो शहर से गायब हो जाती है। जिसे ढूंढने के लिए Homicide intervention team ( HIT ) की टीम को बुलाया जाता है. इस फिल्म में राजकुमार इस लड़की को ढूंढने का काम करते है. उसे ढूंढते वक़्त कई बार उनके साथ भी अजीबो – गरीब घटनायें घटित हो जाती है. जिससे फिल्म में काफी सस्पेंस बना रहता है. फिल्म में शक तो कई लोगो पर जाता है, पर एंडिंग में सच कुछ और ही निकल के आता है.


अगर अपने इस फिल्म का तेलुगु वर्जन तो आपको ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आएगी , पर अगर आप पहली बार ये फिल्म देखने का सोच रहे है तो यह फिल्म आपको काफी पसंद आ सकती है. इस फिल्म में आपका ध्यान कही भी नहीं भटकेगा . राजकुमार राव जिस फिल्म में भी होते है उसकी कहानी भले न अच्छी हो पर उनकी एक्टिंग फिल्म में जान डाल ही देती है.

Related Articles

Back to top button