Holi Special: गुलाल, फूलों और भक्ति के रंग में रंगे मुख्यमंत्री योगी…गोरखपुर में मनाई होली

सीएम योगी ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का त्योहार है और इसे मिल-जुलकर मनाना चाहिए।

गोरखपुर में होली का पर्व इस बार खास अंदाज में मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ रंग-गुलाल खेला और भक्तों को होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने मंदिर में बछड़ों और गायों को भी गुलाल लगाया।

भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में हुए शामिल

सीएम योगी आदित्यनाथ भगवान नरसिंह की भव्य शोभायात्रा में भी शामिल हुए। शोभायात्रा में पारंपरिक तरीके से श्रद्धालुओं ने नृत्य, भजन-कीर्तन और रंगों के साथ इस शुभ अवसर को मनाया। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं पर गुलाल और फूल बरसाए और प्रदेशवासियों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का संदेश दिया।

मोर को दाना खिलाते दिखे सीएम योगी

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ मोर को दाना खिलाते भी नजर आए। हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने मंदिर में गौ-सेवा की और भक्तों के साथ आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव साझा किया।

गोरखपुर में होली के कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

होली के पर्व को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शहरभर में होली की धूम मची हुई है और लोग पारंपरिक तरीके से रंगों के इस महापर्व को मना रहे हैं। सीएम योगी ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का त्योहार है और इसे मिल-जुलकर मनाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button