देश में होली कल, शपथ ग्रहण समारोह के बाद मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर? जानिए, क्या है सरकार की रणनीति?

उत्तर प्रदेश में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल कर दोबारा वापसी की है. लगभग 3 से अधिक दशकों बाद ये संभव हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री और सरकार ने दोबारा वापसी की हो. भाजपा के यूपी के इतिहास में ये पहली बार ये हुआ हैं कि किसी मुख्यमंत्री ने अपना मुख्यमंत्री पद का पूरा कार्यकाल पूरा किया हो. इस जीत के पीछे लाभार्थियों के वोटों को बताया जा रहा है,जानकारों का मानना है कि धरातल पर उतरती हुई और लाभार्थियों तक पहुँचती हुई योजनाओं के कारण भाजपा ने वापसी की है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल कर दोबारा वापसी की है. लगभग 3 से अधिक दशकों बाद ये संभव हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री और सरकार ने दोबारा वापसी की हो. भाजपा के यूपी के इतिहास में ये पहली बार ये हुआ हैं कि किसी मुख्यमंत्री ने अपना मुख्यमंत्री पद का पूरा कार्यकाल पूरा किया हो. इस जीत के पीछे लाभार्थियों के वोटों को बताया जा रहा है,जानकारों का मानना है कि धरातल पर उतरती हुई और लाभार्थियों तक पहुँचती हुई योजनाओं के कारण भाजपा ने वापसी की है.


दूसरी ओर भाजपा ने चुनाव में प्रतिभाग के दौरान कई वादे किये हुए है जिसमे से एक वादा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थित हुई महिलाओं को लेकर है जिसमे कहा गया है कि उज्ज्वला लाभान्वित महिलाओं को हर होली और दीवाली एक एक मुफ्त सिलिंडर दिए जायेंगे.


अब चुकी कल ही होली है लोग सवाल पूछ रहे है कि योगी की 2.0 सरकार का गठन हुआ नहीं है तो मुफ्त सिलिंडर मिलेगा या नहीं. हाँलाकि अभी तक कोई भी जानकारी इस मामले में निकल कर सामने नहीं आयी है. विपक्षी पार्टी कह रहीं हैं कि इस होली मुफ्त सिलिंडर का क्या होगा?


इस बीच ये कायास लगाए जा रहें हैं कि सरकार के गठन के फ़ौरन बाद इस मामले पर सरकार निर्णय ले सकती है, सरकार घटन को लेकर ये खबर सामने आ रही है कि 21 मार्च को दोपहर 3 बजे सपथ ग्रहण हो सकता है.

ये भी हैं भाजपा के चुनावी वादे

भाजपा ने अपनी योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाया जिसका लाभ उसे इस चुनाव में मिला और सत्ता में वापसी करने में सफल हुई. अब इस चुनाव से पहले भी भारतीय जनता पार्टी ने कई वादे किये है जिसमे मुफ्त बिजली और सिलिंडर को लेकर बेहद चर्चा है. इन वादों के अलावा निम्न वादे भी शामिल हैं.

  • होली और दीवाली के अवसर पर उज्ज्वला कनेक्शन की महिलाओं को मुफ्त सिलिंडर
  • किसानो को सिचाई के लिए मुफ्त बिजली
  • 2 करोड़ युवाओं को स्मार्टफ़ोन या टैबलेट
  • गन्ना किसानो को समय पर भुगतान या देरी से भुगतान में व्याज
  • अयोध्या में रामायण विश्वविद्यालय बनाने का वादा
  • 60 वर्ष से ऊपर महिलाओं की यात्रा बस यात्रा मुफ्त
  • आलू प्याज टमाटर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य
  • कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्रों को स्कूटी

Related Articles

Back to top button