हॉलीवुड के चर्चित कलाकार जॉनी डेप और उनकी एक्स वाईफ अभिनेत्री एंबर हर्ड अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पिछले लंबे समय से सुर्खियों में थे। जॉनी डेप और एंबर हर्ड मानहानि केस को लेकर काफी सुर्खियों बटोर रहे हैं। अब उनका कानूनी विवाद खत्म हो गया है। जॉनी डेप ने अपनी पत्नी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीत लिया है। सात सदस्यीय वर्जीनिया जूरी ने अभिनेत्री एंबर हर्ड को 15 मिलियन डॉलर का भुगतान करने के आदेश दिए हैं।
जॉनी डेप और एंबर हर्ड के बीच चल रहे मानहानि केस में जॉनी डेप को जीत मिली है। कोर्ट ने जॉनी डेप के हक में फैसला सुनाया है। बीते छह सप्ताह से अभिनेता जॉनी डेप और उनकी पत्नी के बीच मानहानि केस को लेकर लंबी प्रक्रिया चली। इसके बाद शुक्रवार को मामले की अंतिम बहस के बाद अमेरिका के फेयरटैक्स काउंटी सर्किट कोर्ट में सात सदस्यीय वर्जीनिया जूरी ने तीन दिनों से लगभग 13 घंटे तक विचार-विमर्श कर डॉनी डेप के हक में फैसला सुनाया है।