
दिल्ली- अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन जारी है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी से अबतक 27 अविश्वास प्रस्ताव रखे गए है.पीएम ने नारा दिया, भ्रष्टाचार क्विट इंडिया का.
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म किया है. परिवारवाद, तुष्टिकरण को पीएम ने हटाया है.मोदी जी ने विकासयुग की शुरुआत की है.
1999 में अटल जी ने संसद का फैसला माना.कांग्रेस का मूल सिद्धांत सत्ता में बने रहना है बस. पीएफआई पर बैन लगाया गया है. PFI, देश को तोड़ने का काम कर रही थी.कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करने का अभियान जारी है.
कश्मीर से 370 हटाना युगांतकारी फैसला था.धारा 370 नेहरु सरकार की भूल थी.









