राव IAS कोचिंग सेंटर में हादसे को लेकर गृह मंत्रालय ने गठित की जांच कमेटी, 30 दिनों के भीतर मांगी रिपोर्ट

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव होने की वजह से तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई। जिसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने मामले में सख्ती से कार्रवाई करने के लिए प्रदर्शन किया था।

दिल्ली कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी छात्रों की मौत के बाद मोदी एक्शन सक्रिय हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के की तरफ से मामले की गहनता से जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी द्वारा मामले की पूरी जांच पड़ताल की जाएगी, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि मामले का असली जिम्मेदार कौन है।

गृह मंत्रालय ने पोस्ट शेयर की जानकारी

दरअसल, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव होने की वजह से तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई। जिसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने मामले में सख्ती से कार्रवाई करने के लिए प्रदर्शन किया था। वहीं सोमवार को गृह मंत्रालय ने पोस्ट शेयर करते हुए मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने की जानकारी दी। यह कमेटी हादसे के कारणों की जांच करने के साथ ही मामले में जिम्मदारी तय करेगी। इसके साथ ही कमेटी द्वारा सुझाव दिए जाने के साथ ही नीतिगत बदलावों की सिफारिश करेगी।

कमेटी में रहेंगे इतने सदस्य

दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को लेकर गठित की गई जांच कमेटी में अतिरिक्त सचिव, दिल्ली सरकार के गृह विभाग के प्रमुख सचिव, फायर एडवाइजर, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी और MHA के संयुक्त सचिव के साथ ही कई अधिकारी शामिल रहेंगे। वहीं यह कमेटी 30 दिनों के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।

Related Articles

Back to top button