
लखनऊ : यूपी में अदब और नफासत के शहर लखनऊ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है.जहाँ पर एक भाई ने झूठी शान के लिए अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया. आपको बता दे कि सैरपुर इलाके में भाई ने अपनी जान से प्यारी बहन को झूठी शान की खातिर मौत के घाट उतार दिया.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 26, 2022
➡झूठी शान में भाई ने बहन की हत्या की
➡सैरपुर इलाके में भाई ने बहन की हत्या की
➡हत्या करने के बाद बहन को घर में दफनाया
➡गला दबाकर भाई ने बहन की निर्मम हत्या की
➡पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा#Lucknow pic.twitter.com/RklfdkqFs8
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भाई बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था, जिसका उसने कई बार विरोध भी किया था. लेकिन बहन को ये कतई इल्म नहीं था की उसका प्यारा भाई उसको मौत के घाट उतार देगा। माता पिता की मौत के बाद भाई बहन साथ रहते थे.
आरोपी भाई हिमांशु सिंह ने अपनी बहन की गला दबाकर निर्मम हत्या की और हत्या करने के बाद बहन को घर में ही दफना दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. इसके साथ ही आरोपी भाई हिमांशु सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार भाई बहन के चाल-चलन से नाराज चल रहा था. वह दुबग्गा सब्जी मंडी में पिकप वाहन चलाने का काम करता है. भाई बहन माता पिता के साथ रहते थे. लेकिन माता पिता की मौत के बाद दोनों भाई बहन साथ रह रहे थे.