ऑनर किलिंग से बागपत में मचा हड़कंप, अपनो ने दी प्रेमी युगल को खौफनाक सज़ा

बागपत में आज दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई, प्रेम प्रसंग के चलते एक भाई ने अपनी विवाहिता बहन और उसके प्रेमी को तालिबानी सजा देते हुए, बहन का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी भाई ने बहन के प्रेमी को भी पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

विपिन सोलंकी, संवाददाता बागपत

उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में आज दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई, प्रेम प्रसंग के चलते एक भाई ने अपनी विवाहिता बहन और उसके प्रेमी को तालिबानी सजा देते हुए, बहन का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी भाई ने बहन के प्रेमी को भी पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। दोहरे हत्याकांड जैसे ही सूचना पर पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। वहीं मुख्य आरोपी मुरसलीन को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। हत्या की सूचना मिली कि मुरसलीन ने अपनी सगी बहन महजबीं और उसके दोस्त आरिफ को मौत के घाट उतार दिया, और शव को कहीं छिपा दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुरसलीन को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

मुरसलीन की निशानदेही पर महजबीं का शव बरामद कर लिया गया। इसके बाद जंगल से आरिफ का शव भी बरामद किया गया। जांच पड़ताल में सामने आया कि प्रेमी युगह पिछले माह फरार हो गया था जिसके बाद से परिजनों में काफी गुस्सा था।

बहन की आरिफ से घनिष्ठता होने के कारण मुरसलीन दोनों से ही नफरत करता था। लाख समझाने पर भी वह नहीं मानी तो मुरसलीन ने अपने भाई मौजम्मिल के घर पर अन्य भाइयों अरमान, मुंतजिर और मौसरे भाई शाहनवाज के साथ मिलकर दोनों की हत्या की योजना बनाई, योजना के तहत सभी मिलकर महजबीं और आरिफ को पहले मेरठ लेकर गए जहां से मुरसलीन दोनों को वापस कांधला क्षेत्र के गांव लेकर आया। यहां मौजम्मिल के घर पर पहले आरिफ की हत्या कर दी और शव को छिपा दिया। इसके बाद बहन महजबीं को लेकर असारा गांव पहुंचा और जंगल में ले जाकर हत्या कर दी।
दोनों की हत्या के बाद मुरसलीन अपने घर चला गया था। मंगलवार रात नौ बजे थाना रमाला पुलिस को सूचना मिली कि असारा गांव के मुरसलीन ने अपनी सगी बहन व उसके दोस्त आरिफ की हत्या कर दी। जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुरसलीन को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए और आरोपी को थाने ले आई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने आरिफ की पीट-पीटकर हत्या की जबकि बहन का गला दबाकर मारा।

पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी मुरसलीन


एसपी नीरज कुमार जादौन के अनुसार आरोपी मुरसलीन ने पूछताछ में बताया कि दोनों विवाहेतर संबंधों से गांव में बदनामी हो रही थी। लाख समझाने पर भी दोनों नहीं माने इसलिए उसने हत्या को अंजाम दे डाला। बताया कि महजबीं के तीन बच्चे हैं जबकि आरिफ की भी कुछ वर्ष पहले शादी हुई थी। 20 अक्तूबर को महजबीं आरिफ के साथ चली गई थी। जिसे मुरसलीन बर्दाश्त नहीं कर सका। वापस आने के बाद से ही उसने दोनों की हत्या की प्लानिंग शुरू कर दी थी।

बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन ने दी मामले की जानकरी

Related Articles

Back to top button