केदारनाथ मार्ग पर भीषड़ हादसा, भूस्खलन की वजह से 3 श्रद्धालुओं की मौत कई घायल

हादसा सुबह साढ़े सात बजे की बताई जा रही है, जोकि गौरीकुंड से तीन किमी आगे केदारनाथ धाम जाने के मार्ग पर चीरवासा के पास हुआ है।

उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहाँ भूस्खलन होने की वजह से कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर सामने आई है। दरअसल, श्रद्धालु पैदल मार्ग के रास्ते श्री केदारनाथ जा रहे थे। इसी दौरान अचानक ही पहाड़ी से मलबा गिर गया और कई श्रद्धालु मलबे की चपेट का शिकार हो गए।

घालयों का पहुंचाया गया अस्पताल

यह हादसा सुबह साढ़े सात बजे की बताई जा रही है, जोकि गौरीकुंड से तीन किमी आगे केदारनाथ धाम जाने के मार्ग पर चीरवासा के पास हुआ है। वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही गौरीकुण्ड पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद राहत बचाव कार्य का शुरू किया गया। इस दौरान टीम ने मलबे में फंसे लोगों को निकाला, जिसमें तकरीबन 3 लोगों की मौत और करीब 8 लोगों घायल हो गए। फिलहाल, घायलों को गौरीकुंड स्थित नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों के शवों को जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

Related Articles

Back to top button