Horrific road accident in Ballia: तेज रफ्तार ट्रेलर और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर, चार की मौत

जब तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार चार लोग मौके पर ही मौत के शिकार हो गए।

Horrific road accident in Ballia:उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना नरही थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के पास हुई, जब तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार चार लोग मौके पर ही मौत के शिकार हो गए।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर ट्रॉली अपने गंतव्य की ओर जा रही थी, तभी तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।

Related Articles

Back to top button