बांदा में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज गति से जा रही बोलेरो घुस गई. जिससे कुल 7 लोगों की मौत हो गई.

बांदा; जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज गति से जा रही बोलेरो घुस गई. जिससे कुल 7 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, 2 लोगों की मौत अस्पताल में हुई है. बोलेरो सवार सभी लोग तिलौसा गांव के रहने वाले हैं. और यह घटना घटना बबेरू कोतवाली अंतर्गत बबेरू कमासिन मार्ग की है.

सूचना पर सीओ राकेश सिंह तमाम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक कटर से काटकर शवों और घायलों को बाहर निकाल. देर रात जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर पहुंचीं. घटना में एकमात्र जीवित बचे घायल व्यक्ति का हालचाल जानने जिला अस्पताल ट्रामा कमिश्नर आरपी सिंह और डीआईजी विपिन कुमार मिश्रा पहुंचे. हादसे का शिकार सभी लोग कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलौसा गांव के रहने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button