उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, मासूम समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत, राहत और बचाव कार्य में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से शुक्रवार को दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लखनऊ की तरफ जा रही कार का टायर फटने से यह सड़क हादसा हुआ. टायर फटने के चलते कार अनियंत्रित होकर पलट कर दूसरी लेन में पहुंच गई. जहां सामने से आ रही कार से भीषण भिड़ंत हो गई.

इस सड़क हादसे में मासूम समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए CHC औरास भेज दिया गया है. वहीं गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। औरास थाना क्षेत्र के किलोमीटर 238 पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ. उन्नाव पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है.

Related Articles

Back to top button