भेड़िया का इंतकाम….जाने कैसे लेता है बदला?

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के आतंक से इलाके में हरतरफ भय व्याप्त है। वायरल वीडियो में भेड़िया झुंड हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है।

भेड़िया इन दिनों यह यूपी में खौफ का पर्याय बना हुआ है। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िया का आतंक इसकद छाया हुआ है कि लोग घरों से बाहर ही नहीं निकल रहे हैं। अबतक करीब 10 लोगों की जान जा चुकी है।

भेड़िया का बदला

भेड़िया को बुद्धिजीवी जानवरों की कैटेगरी में रखा गया है। ये काफी चालांक होते हैं। ढूंढ के बदला लेते हैं। ये ज्यादातर झुंड में ही रहते हैं। जंगली जंतुओं का शिकार करते हैं और इंसानों पर हमला करने से बचते हैं। लेकिन इनकी बदला लेने की भावना काफी प्रबल होती है। यदि गल्ती सेभी किसी ने झुंड के बच्चों को मारा तो नर मुखिया नाराज हो जाता है और हमले करता है। मना जा रहा है कि बहराइच में भी ऐसा ही हुआ होगा। किसी ने इसके बच्चे को हानि पहुंचाई होगी। जिसके बाद ये उग्र हो गए। बदले की भावना से लगातार हमले कर रहे हैं।

भेड़िया कैसे शिकार करता है?

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के आतंक से इलाके में हरतरफ भय व्याप्त है। वायरल वीडियो में भेड़िया झुंड हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है। झुंड में चार भेड़िया हैं। एक्सपर्ट के अनुसार भेड़िया कभी अकेला हमला नहीं करता है। ये हमेशा झुंड बनाकर शिकार करते हैं। लेकिन जब भेड़िया किसी छोटे बच्चे या छोटे जीव को देखता है, तो वह अकेले ही हमला कर देता है।

Related Articles

Back to top button