महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मामले में एक नई चीज़ जो देखने को मिल रही है वो है क्रियाओं और प्रतिक्रियाओं का दौर जो एक लंबे समय से चल रहा है। इसी कड़ी में प्रतिक्रिया आई है नवनीत राणा की एक इंटरव्यू में राणा ने महाराष्ट्र के अगले सीएम का नाम बता दिया है। जिसे सुनने के बाद शायद महायुती के अजीत पवार और एकानाथ शिंदे को अच्छा न लगे।
इंटरव्यू के दौरान नवनीत राणा से पूछा गया कि महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन हो सकता है। तो उन्होंने कहा कि “महायुति गठबंधन से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहूंगी। क्योंकि फडणवीस ने काफी त्याग किया है, और अब उन्हें इसका फल मिलना चाहिए। ” उन्होंने कहा, “बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है। केंद्र में नेतृत्व कर रही है। एकनाथ शिंदे जी अच्छा काम कर रहे हैं, अच्छे नेता है और मेरा मानना है कि लोकतंत्र में जिस पार्टी को भी ज्यादा संख्या मिले उसे सरकार बनाने का है। मेरी पसंद तो देवेंद्र फडणवीस जी है।”