
वाराणसी के घाटों पर होने वाली गंगा आरती बीते 5 फरवरी को रीक गई थी। लग रहा था एक बार दोबारा शुरू हो सकती है। लेकिन दोबारा भीड़ के बढ़ जाने से घाट पर लोगों का पहुंचना जारी है। इसीलिए एक बार फिर से गंगा आरती पर रोक लगा दी गई है। पुलिस प्रशासन का काशीवासियों से कहना है की वो बेवजह घर से बाहर न निकलें और तीर्थयात्रियों को सहयोग करें। मिली जानकारी के मुताबिक अब सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से होगी मां गंगा की आरती, एक अर्चक ही करेगा आरती। घाट पर होने वाली भव्य आरती का स्वरूप छोटा कर दिया गया है। पहले की तरह दोबारा कब से इसकी शुरुआत होगी अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है।