हम तुमको उखाड़ फेकेंगे… कांग्रेस ने पोस्टर जारी कर बीजेपी पर किया हमला

भारतीय युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला ने पोस्टर जारी कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले सियासी वार-पलटवार चल रहा है। सपा-बीजेपी के बीच जमकर पोस्टरवॉर का खेल चल रहा है। इसी बीच यूपी कांग्रेस भी मैदान में उतर चुकी है। भारतीय युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला ने पोस्टर जारी कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान पोस्टर के माध्यम से चेतावनी दी गई कि अगर हमको बांटोगे तो हम तुमको उखाड़ फेकेंगे।

कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर

भारतीय युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला ने पोस्टर के जरिए बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे के विरोध में अगर हमको बांटोगे तो हम तुमको उखाड़ फेकेंगे नया पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में बीजेपी के चुनाव निशान कमल के फूल की पंखुड़ियों पर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बुलडोजर राज, महिला उत्पीड़न, झूठ और जुमला और धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है।

20 नवंबर को होना है उपचुनाव

गौरतलब है कि यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए मतदान की प्रक्रिया 9 नवंबर को सम्पन्न कराई जाएगी। वहीं उपचुनाव में कांग्रेस ने किसी भी सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। कांग्रेस की तरफ से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है।

Related Articles

Back to top button