Russia Ukraine War: युद्धग्रस्त देश में फंसे हुए लोगों के लिए खुला मानवीय गलियारा, रूस ने लिया फैसला

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 13वा दिन है. इस बीच रूस ने यूक्रेन के कुछ शहरों में युद्ध विराम का ऐलान किया है. इस शहरों में कीव, चेर्निहाइव, सुमी, खार्किव और मारियुपोल शहर शामिल हैं. रूस के विदेश मंत्रालय के तरफ से एक बयान जारी कर ऐसा कहा गया है. रूस का कहना है कि मानवीय गलियारों को खोलने के लिए संघर्ष विराम का फैसला लिया है

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 13वा दिन है. इस बीच रूस ने यूक्रेन के कुछ शहरों में युद्ध विराम का ऐलान किया है. इस शहरों में कीव, चेर्निहाइव, सुमी, खार्किव और मारियुपोल शहर शामिल हैं. रूस के विदेश मंत्रालय के तरफ से एक बयान जारी कर ऐसा कहा गया है. रूस का कहना है कि मानवीय गलियारों को खोलने के लिए संघर्ष विराम का फैसला लिया है. इसके लिए बाकायदा समय का भी निर्धारण किया गया है. यूक्रेन से नागरिकों को निकलने के लिए सुबह 10 बजे से (मास्को समय के मुताबिक) सैन्य कार्रवाई रोक दी जाएगी.

रूस के इस फैसले से तमाम उन लोगों को राहत मिली है जो युद्धग्रस्त देश में फंसे हुए हैं. रूस और यूक्रेन के युद्ध में नागरिकों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. रूस द्वारा यह कदम सोमवार को बेलारूस में यूक्रेन के साथ हुई तीसरे दौर की वार्ता के बाद उठाया गया है.

इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के हमले के बाद मंगलवार को ब्रिटेन के सांसदों से कहा कि रूस को आतंकवादी देश के रूप में घोषित किया जाना चाहिए और इसपर और अधिक सख्त प्रतिबंध लगाने चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश के हवाई क्षेत्र सुरक्षित रहें.
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध 24 फ़रवरी की शुरू हुआ था, तब से लगातार युद्ध जारी है,भारत सरकार अपने देश के नागरिकों को निकालने को लेकर ऑपरेशन गंगा चला रही है जिससे अभी तक हज़ारों लोगों को यूक्रेन से भारत वापस लाया गया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूकेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने 7 मार्च को करीब 35 मिनट तक बातचीत की थी तो वही रूस के राष्ट्रपति से पीएम मोदी ने 50 मिनट तक फोन पर वार्ता की थी.

Related Articles

Back to top button