
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा की ऐसी आंधी चली कि मायावती की बहुजन समाज पार्टी पूरी तरीके से ध्वस्त हो गयी. बसपा सिर्फ एक सीट पर सिमट कर रह गयी. बहुजन समाज पार्टी के मजबूत नेता ने रसड़ा से अपनी जीत की हैट्रिक लगाई. बुरी तरीके से हारने के बाद आज मायावती ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता की और हार को आगे के लिए सबक बताया.
मायावती ने कहा कि पार्टी और मूवमेंट को फिर आगे बढ़ाना है असहाय,गरीबों की भलाई के काम करना है बहुजन समाज पार्टी संघर्ष करती रहेगी उम्मीदों के खिलाफ नतीजे आए हैं. बसपा संघर्ष करती रहेगी हमें हिम्मत नहीं हारनी है. भाजपा की जीत पर बसपा सुप्रीमों कहा कि 2017 से बीजेपी की स्थिति अच्छी नहीं थी चुनाव परिणाम एक सबक है बसपा का कर्म पर भरोसा है चुनाव परिणाम आगे के लिए सबक है चुनाव में हार से घबराना नहीं है बसपा के बारे में गलत प्रचार हुआ था. सपा ने हमें भाजपा की B टीम बताया था, माया ने कहा कि मुस्लिम-दलित वोट मिल जाता तो BJP हार जाती मुस्लिम-दलित वोट मिलते तो परिणाम अलग आए होते सफलता एक दिन हमारे कदम चूमेगी बसपा ही भाजपा को रोकेगी बसपा को मेहनत का फल नहीं मिला हम संघर्ष कर रहे हैं, संघर्ष रंग लाएगा. मायावती ने जनता,कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों का आभार जताया.
पूरे प्रदेश में सिर्फ 1 सीट पर ही बसपा सिमट गयी,इसकी उम्मीद बसपा ने कभी नहीं किया रहा होगा. प्रदेश के सभी 403 सीटों पर मायावती ने अपने प्रत्यासी उतारे थे लेकिन भाजपा की आंधी कुछ ऐसी चली कि बसपा कहा उडी कुछ कहा नहीं जा सकता. महज एक सीट पाकर बसपा ने संतोष किया.
गौरतलब है कि भाजपा पहली पार्टी बन कर उभरी है जिसने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी की है. कई दशकों से ये संभव नहीं हुआ था कि कोई भी पार्टी लगातार दो बार यूपी की सत्ता में वापसी करे. अब उत्तर प्रदेश में फैले सारे मिथक को बहुत पीछे छोड़ते हुए भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.