
फर्रुखाबाद; शादी के सात फेरों के दौरान आपने पति-पत्नी को साथ जीने-मरने की कसमें खाते देखा होगा. इन कसमों को निभाने वाले दंपति बिरलय ही मिलते हैं. लेकिन फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ में पत्नी-पत्नी के बीच अनोखा प्यार देखने को मिला. यहां एक पत्नी ने 2 साल पहले दुनिया से अलविदा कह चुके पति के शव को पैतृक घर ले जाने के लिए कब्र को खुदवा डाला, और पति की अस्थियों को अपने साथ ले गई.
पति की कोरोना से हुई थी मौत
दरअसल, केरल के जिला कैडियम थाना बमबाडी ग्राम कुपाड़ा निवासी जॉली फर्रुखाबाद के सेंट एंथोनी स्कूल में शिक्षिका हैं. केरल से फर्रुखाबाद आकर जॉली और उनके पति पॉल ईजे बीते कई वर्षों से स्कूल में पढ़ा रहे थे. दो साल पहले कोरोना काल के दौरान जॉली के पति पॉल की मौत हो गई थी. पति पॉल की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई थी. इस कारण जॉली अपने पति का शव पैतृक घर नहीं ले जा सकी. जिससे पति पॉल के शव को फर्रुखाबाद में ही दफनाया गया था.
डीएम से अनुमति लेकर खुदवाई कब्र
जॉली की इच्छा थी की वह अपने पति का अंतिम संस्कार केरल में करें. इसी के चलते उन्होंने डीएम से पति की कब्र खुदवाने की अनुमति मांगी. डीएम ने अर्जी स्वीकार कर ली. जिसके बाद एडीएम सदर की मौजूदगी में कब्र की खुदाई हुई. कब्र से निकले पति पॉल के अवशेषों को प्रशासनिक अधिकारियों ने पत्नी जॉली को सौंप दिया. शिक्षिका जॉली पति के अवशेषों को लेकर केरल रवाना हो गईं.









