
यूपी के मेरठ जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पति ने अपने दोस्त से पत्नी का रेप करवाया। साथ ही पति और दोस्त ने महिला का रेप कर अश्लील वीडियो भी बनाई। इस दौरान जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। वहीं इस घटना के बाद पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
5 साल पहले हुई थी शादी
दरअसल, पूरा मामला मेरठ जिले के टीपी नगर थाना इलाके के एक कॉलोनी का है। जहां पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान महिला ने बताया कि 5 साल पहले शादी हुई थी। इसके बाद से ही पति उसके साथ अश्लील हरकत करता था। कई दिनों तक बंधक बनाकर बुरी तरह पीटता था।
वेश्यावृत्ति कराना चाह रहा था पति
पीड़िता ने मेरठ के एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि पुलिस पहले मेडिकल करवाने की बात कही है। दरअसल, पति महिला से वेश्यावृत्ति कराना चाह रहा था। इसके लिए उसने अपने दोस्त से बलात्कार करवाया। साथ ही बेरहमी से मारपीट भी, जिससे महिला के शरीर पर घाव के गंभीर निशान भी हैं।









