लखनऊ में हुसैनगंज चौराहा बना ‘महाराणा प्रताप चौराहा’, सीएम योगी ने किया ऐलान

लखनऊ में हुसैनगंज चौराहे का नाम बदलकर 'महाराणा प्रताप चौराहा' कर दिया गया है। सीएम योगी ने प्रतिमा अनावरण कर महाराणा प्रताप की वीरता और राष्ट्रभक्ति को नमन किया।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी सरकार ने एक और ऐतिहासिक और सांस्कृतिक निर्णय लेते हुए हुसैनगंज चौराहे का नाम बदलकर ‘महाराणा प्रताप चौराहा’ कर दिया है। यह ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर किया, जब उन्होंने चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,

“महाराणा प्रताप का त्याग, शौर्य और राष्ट्रप्रेम हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। उन्होंने मुगल शासक अकबर की विशाल सेना के सामने भी कभी घुटने नहीं टेके। उनका जीवन आत्मसम्मान, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति की जीती-जागती मिसाल है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि युवाओं को महाराणा प्रताप के संघर्ष और बलिदान से सीख लेकर देश के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने प्रतिमा अनावरण के बाद वहां उपस्थित लोगों से अपील की कि हम सबको अपने गौरवशाली इतिहास को जानना और सम्मान देना चाहिए। सरकार के इस फैसले को एक सांस्कृतिक पुनरुत्थान की दिशा में कदम माना जा रहा है, जो स्थानीय इतिहास और राष्ट्रीय गर्व को पुनः स्थापित करने की कोशिश है।

Related Articles

Back to top button