
टेक डेस्क: भारतीय कार बाज़ार में इस वक़्त छोटी SUV कार्स का प्रचंड बोल बाला है, हर कार निर्माता छोटी SUV कार्स लॉन्च करने की होड़ में लगा हुआ है, माइक्रो SUV सेगमेंट में Tata Punch का एक अलग छत्र राज कायम है लेकिन अब Punch को कड़ी टक्कर देने हुंडई ने अपनी नयी Exter को भी बाजार में आज उतर दिया है, इस कार को माइक्रो SUV सेगमेंट में उतरा गया है, इस सेगमेंट में Tata Punch और Citroen C3 भी हैं।
Exter हुंडई के लाइनअप सबसे सस्ती SUV होगी इसे ग्रैंड i10 के प्लेटफार्म पर ही बनाया गया है और इस कार को हुंडई Venue के नीचे रखा गया है आपको बता दें इस कार में आपको 1.2 लीटर का 4 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है जो की 83 bhp की पावर और 114 nm का टार्क पैदा करता है, साथ ही साथ इस कार में आपको CNG का भी ऑप्शन मिलेगा।
हुंडई की कार्स अपने सेगमेंट में सबसे ज़्यादा फीचर रिच और प्रीमियम होती हैं और Exter भी खूब सरे मॉडर्न फीचर्स से लैस है इस कार में आपको 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ-साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर भी मिलता है साथ ही साथ इस कार में आपको क्रूज कण्ट्रोल आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल भी मिलते हैं, यही नहीं इस कार में आपको Sunroof भी देखने को मिलेगा जो की इस सेगमेंट में बिलकुल नया फीचर होगा।
हुंडई Exter को 5 अलग अलग वैरिएंट्स(EX,S,SX,SX (O) ,SX (O) Connect) में लॉन्च किया गया है, इस कार की शुरुआती कीमत 5.9 लाख से शुरू होकर 10.9 लाख तक जाती है।









