
ऋषिकेश : उत्तराखंड के ऋषिकेश में भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री अंकित बहुखंडी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय में देरी और वीआईपी नामों पर पार्टी की चुप्पी के कारण अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अंकित ने अपनी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “अंकिता को न्याय दिलाने के बजाय भाजपा तमाशबीन बन गई है, मुझे शर्म आती है!”
अंकिता भंडारी हत्याकांड में विपक्ष और आम जनता के बीच बढ़ती नाराजगी के बावजूद बीजेपी ने मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। पार्टी की खामोशी और वीआईपी नामों की रक्षा करने का आरोप अंकित बहुखंडी ने सीधे तौर पर अपनी पार्टी पर लगाया।
अंकित ने अपने इस्तीफे में स्पष्ट किया कि वह ऐसी पार्टी में काम करने को तैयार नहीं हैं, जो अपने सिद्धांतों और नीतियों से समझौता कर रही हो। उनका यह भी कहना था कि जब अंकिता भंडारी जैसे निर्दोष व्यक्ति को न्याय मिलना चाहिए था, तब भाजपा सिर्फ तमाशा देख रही है।









