‘मैं नरेंद्र दामोदरदास…’, Narendra Modi ने ली तीसरी बार PM पद की शपथ

आज प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने के लिए न सिर्फ देशभर से बल्कि कई दूसरे देशों के दिग्गज और शासनाध्यक्ष भी शामिल नजर आए। 

पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री पद के लिए जारी जंग पर हाल ही में पूर्ण विराम लग चुका है। इसी के साथ नतीजों की भी घोषणा हो गई है। जिसके तहत आज यानी 9 जून को राष्ट्रपति भवन में बीजेपी के दिग्गज नेता नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार PM पद पर शपथ ग्रहण किया है।

राष्ट्रपति ने PM Modi के बाद सभी दूसरे मंत्रियों को भी पद-गोपनीयता की शपथ दिलाई।

गौरतलब है कि आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने के लिए न सिर्फ देशभर से बल्कि कई देशों के दिग्गज और शासनाध्यक्ष भी शामिल नजर आए। 

Related Articles

Back to top button