मैं BJP के साथ हूं लेकिन पिंजरे का तोता नहीं, बेटे के प्रचार में जमकर बरसे ओपी राजभर

अपने बयान के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले व यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर घोसी लोकसभा चुनाव में अपने बेटे अरविंद राजभर के लिए वोट मांगने पहुंचे। इस दौरान कोपागंज के अदरी नगर पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बेशक मै बीजेपी उसके साथ हूं लेकिन पिजरे का तोता नहीं हूं।

काम के लिए बात के लिए सम्मान के लिए अधिकार के लिए आपके साथ है, हम हलफल मौला है, हम पिंजरे का तोता नहीं है। अगर कोई सोचे ओमप्रकाश राजभर पिंजरे का तोता है हम पिजरे तोता नहीं है। ओमप्रकाश राजभर आजाद तोता है।

कमल के निशान पर नहीं छड़ी के निशान पर ल;लड़ रहा हूँ- ओपी राजभर

चुनाव प्रचार के दौरान राजभर का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा- कमल के निशान पर नहीं बल्कि अपनी पार्टी के सिंबल, छड़ी के निशान पर चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने आगे कहा की वह पार्टियों से समझौता पार्टी की राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए करते है।

Related Articles

Back to top button