
बिजनौर : धामपुर पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने फिलिस्तीन का खुलेआम समर्थन करते हुए कहा की मैं हर कमजोर के साथ हूं. मैं फिलिस्तीन के साथ हूं, मैं गारंटी से कहता हूं में फिलीस्तीन के साथ हूँ.
आपको बता दे कि सोमवार को बिजनौर के धामपुर इलाके में केएम इंटर कॉलेज के मैदान में सामाजिक न्याय संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद शामिल हुए थे. सभा को संबोधित करते हुए एक तरफ जहां चंद्रशेखर ने कहा कि देश के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं लोकतंत्र संविधान को बचाना जरूरी हो गया है। बहुजन संस्थापक काशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर सभी को एक होकर संघर्ष करने की कसम खिलाई और कहा कि हम उनके अधूरे सपनों को हर हाल में पूरा कर संविधान को नहीं बदलने देंगे.
वहीं एक वीडियो सामने आई है जिसमे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद मंच से खुलेआम फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए कहा की मैं हर एक कमजोर के साथ हूं मैं फिलिस्तीन के साथ हूं मैं गारंटी से कहता हूं की मैं फिलिस्तीन के साथ हूं। आप अटल जी का बयान सुनना अटल जी फिलिस्तीन के साथ थे. नेहरू जी और इंदिरा गांधी भी फलस्तीन के साथ थी और आज की सरकार अपने निजी संबंधों को बचाएं रखने के लिए अपने देश की फॉरेन पॉलिसी खराब कर रही है.
उन्होंने देश के प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आप चीन का मुकाबला करो अगर तुम में दम है प्रधानमंत्री जी हम आपके साथ खड़े हैं चलो आप आगे बढ़ो आप कूच करो हम देखेंगे आप में कितना दम है ।आपसे पहले गोली हम खाएंगे यह देश हमारा है ,आप देश के साथ गद्दारी करोगे तो यह हम होने नहीं देंगे।उन्होंने कहा कि जैसे हमारे देश के प्रधानमंत्री को इज़राइल दिखाई दिया उनको मणिपुर दिखाई नहीं दिया मणिपुर छोड़ये पूरे देश में जो कमजोर वर्गों पर हिंसा हो रही है वह दिखाई नहीं देती.
चंद्रशेखर ने कहा कि सरकारी कर्मचारी दिल्ली में बड़ा आंदोलन कर रहे थे. हमें पेंशन दो नौजवान सड़कों पर है. रोजगार नहीं महंगाई बेरोजगारी ने कमर तोड़ दी है. कोई कहने वाला नहीं है और आज सरकार कह रही कि हम इजरायल के साथ हैं ।आप यह जानते होंगे अगर अपने इतिहास पढ़ा और मेरा ज़मीर इस बात की गवाही देता है की हमें हमेशा कमजोरों के साथ साथ खड़ा होना चाहिए। अपने हक की लड़ाई लड़ने वालों के साथ खड़ा होना चाहिए.









