मैं उन्हें प्रेरणा मानती हूं…, राइजिंग भारत समिट में काजोल ने की पीएम मोदी की तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने 8 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित न्यूज़18 के 'Rising Bharat Summit' में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की...

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने 8 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित न्यूज़18 के ‘Rising Bharat Summit’ में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की। काजोल ने कहा कि पीएम मोदी वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध हैं और सही कारणों से पहचाने जाते हैं।

काजोल ने कहा, “जिन लोगों को मैं फेमस मानती हूं, वे वे लोग हैं जिनका मैं सम्मान करती हूं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे ही एक व्यक्ति हैं। मैं उन्हें वास्तव में प्रेरणादायक मानती हूं और जानती हूं कि वह सही कारणों से मशहूर हैं, और ऐसे 101 कारण हैं।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस समिट को संबोधित किया, जो “Youthful Aspirations – Aspire. Achieve. Ascend” थीम पर आधारित था। यह आयोजन भारत के 420 मिलियन युवाओं की ऊर्जा, नवाचार और आकांक्षाओं को रेखांकित करता है, जो 2047 तक विकसित भारत की दिशा में अग्रसर हैं।

अपने सत्र के दौरान काजोल ने अपने फिल्मी करियर को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, “मैं फिल्म इंडस्ट्री की सबसे कम काम करने वाली एक्ट्रेस हूं। मेरी फिल्मोग्राफी में कुल 50-55 फिल्में हैं। जो नए लोग आए हैं उन्होंने मुझसे ज़्यादा काम किया होगा।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह काम के मामले में चूजी हैं या आलसी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “दोनों। मैं जानबूझकर आलसी बनना चुनती हूं। मुझे अपनी जिंदगी को धीरे जीना पसंद है। मैं जिंदगी को काम के साथ संतुलित रखती हूं। मुझे अपनी कॉफी और धीमी सुबह पसंद है। मुझे मेरी जिंदगी से प्यार है।”

Related Articles

Back to top button