मैंने शहीदों का अपमान नहीं किया- कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक और किसी से ना डरने के अंदाज को लेकर जानी जाती है। कंगना रनौत ने अपने हाली में दिये आजादी वाले बयान को लेकर सफाई पेश करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, मैंने स्वतंत्रता सेनानियों या शहीदों का अपमान नहीं किया है और कोई अगर आरोप साबित कर दे तो मैं पद्मश्री वापस लौटा दूंगी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक और किसी से ना डरने के अंदाज को लेकर जानी जाती है। कंगना रनौत ने अपने हाली में दिये आजादी वाले बयान को लेकर सफाई पेश करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, मैंने स्वतंत्रता सेनानियों या शहीदों का अपमान नहीं किया है और कोई अगर आरोप साबित कर दे तो मैं पद्मश्री वापस लौटा दूंगी।

आपको बता दें कंगना रनौत ने एक कार्यक्रम के दौरान 1947 में मिली आजादी और हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था कि वो आजादी नहीं थी बल्कि भीख थी। कंगना इतने पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली है।

इस बयान के बाद कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया पर लोगो ने कहा कंगना हजारों कुर्बानियों को भीख बता रही हैं। कई लोगों ने यूपीए शासन काल के दौरान उन्हें नेशनल अवॉर्ड को स्वीकार किए जाने पर भी सवाल खड़े किए थे।

Related Articles

Back to top button