Russia-Ukrain War: ऑपरेशन गंगा में वायुसेना का C-17 विमान होगा शामिल, पीएम का वायुसेना को निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना को निर्देश दिया, भारतीय वायु सेना को ऑपरेशन गंगा से जुड़ने को कहा.

दिल्ली : रूस और उक्रैन के बीच लगातार स्थितियां भयावह होती जा रहीं हैं. इस बीच आज 182 छात्रों को लेकर एक फ्लाइट मुंबई के एयरपोर्ट पर पहुंची. अब खबर सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर एक उच्च स्तरीय मीटिंग की है. और वायु सेना को आदेश दिया है कि वो भी ऑपरेशन गंगा से जुड़े. पीएम की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग के बाद ऐसी खबरे सामने आ रही हैं कि वायुसेना के सी-17 विमान आज उड़ान भर सकते हैं. कितने विमानों को इस ऑपरेशन में शामिल किया जायेगा इसकी कोई ठोस जानकारी सामने निकल कर नहीं आ रही है.

जानकारी के मुताबिक भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट कराने के लिए एयरफोर्स के कई C-17 विमानों की सहायता ली जाएगी.

जानकारी के मुताबिक भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट कराने के लिए एयरफोर्स के कई C-17 विमानों की सहायता ली जाएगी. भारतीयों को एयरलिफ्ट करने के साथ साथ ये विमान यूक्रेन के लिए भारत से रहत सामग्री लेकर जायेंगे.
बताते चलें कि यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए भारत लगातार मिशन गंगा के तहत अपने लोगों की वतन वापसी करा रहा है. अभी तक कुल सात फ्लाइट भारत पहुँच चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button