आईएएस अभिषेक सिंह ने दिया इस्तीफा, फरवरी महीने से चल रहे थे सस्पेंड

बता दें कि अभिषेक IAS दुर्गा शक्ति नागपाल के पति हैं. यूपी कैडर के साल 2011 के IAS अधिकारी हैं.

लखनऊ- आईएएस अभिषेक सिंह ने अपना इस्तीफा दिया है.भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दिया है. बता दें कि अभिषेक IAS दुर्गा शक्ति नागपाल के पति हैं. यूपी कैडर के साल 2011 के IAS अधिकारी हैं. निलंबित कर राजस्व परिषद से संबद्ध किया था.

बता दें कि 2011 बैच के आईएएस अभिषेक सिंह फरवरी 2023 से निलंबित चल रहे थे. वो मूलरुप से जौनपुर के निवासी है. उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल बांदी की डीएम है.

कुछ दिनों पहले उन्होंने जौनपुर में गणेश उत्सव में भव्य आयोजन किया था. जिसमें मुंबई से कई बड़े कलाकार अपना स्पेशल प्रस्तुति देने के लिए आए थे.
उनके इस कार्यक्रम की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी. उनके इस कार्यक्रम को अगले लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा था.
उनके त्यागपत्र से अब कयास लगाया जा रहा है कि वो राजनीति में अपना कदम रख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button