आईएएस अफसर अभिनव गोपाल ने जीता आयरन मैन का खिताब,एस्टोनिया में हुए इंटरनेशनल इवेंट में बने विजेता

ग़ाज़ियाबाद : यूपी कैडर के 2020 बैच आईएएस अफसर अभिनव गोपाल ने देश और प्रदेश का नाम रौशन करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होने यूरोपियन देश एस्टोनिया में आयोजित हुए आयरन मैन प्रतियोगिता में दिए गए टास्क को 14 घण्टो के भीतर बिना रुके फिनिश कर मेडल जीता है। अभिनव गोपाल ने इस प्रतियोगिता के लिए लंबे समय से तैयारी की थी। वो अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर रोजाना प्रैक्टिस करते थे। एस्टोनिया में ये प्रतियोगिता 24 अगस्त को आयोजित हुई थी। जिसके बाद वो आज देश लौट आये है।अभिनव गोपाल ने भारत समाचार से बात करते हुए कहा कि वो पहले आईएएस अफसर है जिन्होंने ये मेडल जीता है। इसके लिए उन्होने लगातार प्रैक्टिस कर इसकी तैयारी की थी। इस प्रतियोगिता मे 3.9 किलोमीटर की स्विमिंग, 180 किलोमीटर साइकिलिंग, 42 किलोमीटर की फुल मैराथन शामिल था। उन्होंने ये सभी इवेंट तमाम मुश्किलातों के बाद 14 घण्टे में पूरी कर ली। अभिनव गोपाल ने बताया कि इस दौरान तेज बहने वाली हवाओ के चलते बाल्टिक समुंद्र में ऊंची लहरे उठ रही थी जिसमें तैरना बेहद मुश्किल हो रहा था।इसके बाद साइकिलिंग के दौरान तो 35 किलोमीटर की रफ्तार से  हवाई सामने और साइड से चल रही थी जो पूरे टास्क को मुश्किल बना रही थी। 

यूपी सरकार ने कम समय मे प्रतियोगिता में जाने की अनुमति देकर बढ़ाया हौसला,

आईएएस अभिनव गोपाल ने बताया कि उन्हें जब एस्टोनिया जाने को लेकर सरकार से अनुमति मांगी तो सरकार ने बिना समय गवाते हुए तत्काल उन्हें बाहर जाने की परमिशन दे दी। जो उनके लिए सनसे पॉजिटिव बात रही थी। जिसमे चलत ये मेडल जीतने का कार्य मुमकिन हो पाया।

अरावली की भारद्वाज लेक से लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे तक की थी प्रैक्टिस,

अभिनव गोपाल ने अरावली हिल्स की फरीदाबाद स्थित भारद्वाज लेक में तैरने की प्रैक्टिस की थी, जो उनके लिए काफी मददगार रही, इसके अलावा उनका साइकिलिंग का।बड़ा ग्रुप है जो ग़ाज़ियाबाद और नोएडा में एक्टिव है। अभिनव में उस ग्रुप के साथ यमुना एक्सप्रेस वे पर भी कई किलोमीटर तक प्रैक्टिस किया है। ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योकि आसपास कही भी साइकिलिंग ट्रैक नही थे। उन्होंने अपने ग्रुप्स के सदस्यों का भी धन्यवाद किया हैं। 

Related Articles

Back to top button