कान पकड़कर उठक बैठक करने वाले IAS का तबादला, वीडियो हुआ था वायरल !

भारत समाचार की एक बड़ी रिपोर्ट के बाद शाहजहांपुर के IAS रिंकू सिंह राही का तबादला कर दिया गया। उन्हें अब राजस्व परिषद, लखनऊ से अटैच किया गया है। यह कदम वकीलों से हुए विवाद के बाद उठाया गया, जिसमें IAS राही का एक माफी मांगते हुए वीडियो वायरल हो गया था।

Lucknow : भारत समाचार की एक बड़ी रिपोर्ट के बाद शाहजहांपुर के IAS रिंकू सिंह राही का तबादला कर दिया गया। उन्हें अब राजस्व परिषद, लखनऊ से अटैच किया गया है। यह कदम वकीलों से हुए विवाद के बाद उठाया गया, जिसमें IAS राही का एक माफी मांगते हुए वीडियो वायरल हो गया था।

आपको बता दें कि वीडियो में राही को वकीलों से माफी मांगते हुए देखा गया था, जिसके बाद बार काउंसिल ने कार्रवाई की मांग की थी। प्रशासन ने तुरंत इस मुद्दे पर कार्रवाई करते हुए रिंकू सिंह राही को जनपद से हटा दिया। यह पूरी घटना प्रशासनिक कार्रवाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी संज्ञान लेने के रूप में देखी जा रही है।

ऐसे में शाहजहांपुर के पुवायां तहसील में एक बड़ा हंगामा हुआ, जब वकीलों ने IAS अफसर रिंकू सिंह राही को कान पकड़कर उठक-बैठक लगवानी पड़ी। IAS रिंकू सिंह राही को वकीलों से माफी मांगते हुए कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए वीडियो वायरल हो गया। रिंकू सिंह राही ने हाल ही में SDM का चार्ज संभाला था। यह घटना प्रशासनिक कार्यशैली और वकीलों के साथ विवाद का गंभीर मामला बन चुकी है।

Related Articles

Back to top button