
लखनऊ: डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश में इन दिनों अधिकारियों को के तबादलों को सिलसिला लगातार जारी है. बड़े मात्रा में आईएएस, पीपीएस अधिकारियों को तबादलें देखने को मिलें हैं. ऐसे में शासन नें कुछ अधिकारियों को प्रमोंशन देने का भी फैसला किया है. यूपी के आईएएस अफसरों को जल्द प्रमोशन मिलेगा. जिन आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया जाएगा उनकी सूची जारी की गई है. प्रदेश में 107 IAS अफसरों को प्रमोशन देने की कवायद शुरू की जा चुकी है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 16, 2022
➡यूपी के आईएएस अफसरों का जल्द मिलेगा प्रमोशन
➡107 IAS अफसरों को प्रमोशन देने की कवायद शुरू
➡2007 बैच के 9 आईएएस अफसर बनेंगे सचिव
➡नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने DPC की तैयारी शुरू की
➡1998 के IAS कई अधिकारी प्रमुख सचिव बनेंगे।#Lucknow pic.twitter.com/icKAhHH8JW
आपको बता दें कि 2007 बैच के 9 आईएएस अफसर सचिव बनेंगे. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने DPC की तैयारी शुरू की जा चुकी है. वहीं 1998 के IAS कई अधिकारी प्रमुख सचिव बनेंगे. आलोक कुमार द्वितीय, अनिल कुमार प्रमुख सचिव बनेंगे. अनिल कुमार सागर, पंधारी यादव, अजय चौहान,नीना शर्मा, 2007 बैच की शीतल वर्मा, आलोक तिवारी सचिव बनेंगे. सुहास एलवाई, नवीन कुमार, मुथुकुमार स्वामी सचिव बनेंगे. सुहास एलवाई, नवीन कुमार, मुथुकुमार स्वामी सचिव बनेंगे. IAS प्रभु नारायण सिंह, अभय, डॉ आदर्श बनेंगे सचिव. 2019 बैच के अफसरों को भी प्रमोशन का लाभ मिलेगा.