IAS राधा रतूड़ी बनी उत्तराखंड राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव, पति अनिल रतूड़ी रह चुकें प्रदेश के डीजीपी

उत्तराखंड की नई मुख्य सचिव वरिष्ठ अधिकारी राधा रतूड़ी बन गई हैं। राधा रतूड़ी उत्तराखंड के 18 वें मुख्य सचिव के रूप में बुधवार को नियुक्त कर दी गई हैं।

1988 बैच की आईएएस राधा रतूड़ी उत्तराखंड राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव बन गईं। वर्तमान मुख्य सचिव संधु आज रिटायर हो रहे हैं। राधा रतूड़ी के पति अनिल रतूड़ी प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं।

उत्तराखंड की नई मुख्य सचिव वरिष्ठ अधिकारी राधा रतूड़ी बन गई हैं। राधा रतूड़ी उत्तराखंड के 18 वें मुख्य सचिव के रूप में बुधवार को नियुक्त कर दी गई हैं। वही राधा रतूड़ी को राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव बनने का गौरव भी मिला है।

आपको बता दे कि मुख्य सचिव डा. सुखविंदर सिंह संधु बुधवार को रिटायर हो रहे हैं। डा. संधु का जुलाई 2023 में रिटायरमेंट था, लेकिन उन्हें छह माह का सेवा विस्तार मिल गया था। वही 1988 बैच की आईएएस राधा रतूड़ी अभी तक अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, गृह, सचिवालय प्रशासन का दायित्व देख रहीं थी। दो माह बाद मार्च में उनका रिटायरमेंट है, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें सेवा विस्तार मिल गया है।

Related Articles

Back to top button