UP में ब्यूरोक्रेसी का बड़ा फेरबदल: 14 IAS अफसरों के हुए तबादले, प्रशासनिक हलकों में मची हलचल!

Uttar Pradesh में 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के डीएम और विभाग प्रमुख बदले गए। जानें किसे मिला कौन-सा नया जिम्मा।

Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह फेरबदल न सिर्फ जिलों के नेतृत्व में बदलाव लाया है, बल्कि कई अफसरों को अहम विभागों की कमान भी सौंपी गई है। माना जा रहा है कि यह कदम आगामी विकास कार्यों और प्रशासनिक मजबूती के लिहाज से अहम है। आइए एक नजर डालते हैं किसे मिला कौन-सा नया जिम्मा—

ट्रांसफर लिस्ट एक नजर में…

दीपक कुमार – बने एटीसी, साथ में मिला कृषि उत्पादन का अतिरिक्त प्रभार
मंगला प्रसाद सिंह – बने डीएम बलिया
अनुनय झा – बने डीएम हरदोई
संतोष कुमार – नए डीएम महाराजगंज
प्रवीण लक्षकार – बने जेएमडी जल निगम
जयेंद्र कुमार – नगर आयुक्त, अयोध्या
मृणाली जोशी – सीडीओ सिद्धार्थनगर
रविंद्र कुमार – विशेष सचिव, कृषि
ज्ञानेंद्र सिंह – बने डीएम पीलीभीत
संजय सिंह – बने विशेष सचिव, संस्कृति
अपूर्वा दुबे – निदेशक, सूडा
कुलदीप मीणा – वाइस चेयरमैन, अलीगढ़ प्राधिकरण
श्रीमती निशा – सीडीओ बुलंदशहर
प्रेरणा शर्मा – विशेष सचिव, उद्यान

महाराजगंज जैसे जिलों में नए डीएम की तैनाती
इस ट्रांसफर लिस्ट से साफ है कि सरकार ने जमीनी स्तर पर प्रशासनिक कार्यों को तेज़ करने के लिए अनुभवी और युवा अफसरों का संतुलन साधा है। बलिया, हरदोई, और महाराजगंज जैसे जिलों में नए डीएम की तैनाती यह इशारा करती है कि इन क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जाएगा।

वहीं, सूडा और जल निगम जैसे शहरी निकायों में परिवर्तन यह दिखाता है कि शहरी विकास को नई दिशा देने की तैयारी है। राजनीतिक गलियारों में भी इस फेरबदल को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं, खासकर ऐसे समय में जब राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के ग्राउंड इम्पैक्ट को लेकर गंभीर है।

इन तबादलों को केवल पदों की अदला-बदली न समझें—यह एक रणनीतिक पुनर्संरचना है, जो विकास, प्रशासनिक जवाबदेही और योजनाओं की ज़मीनी क्रियान्वयन क्षमता को नई धार देने वाला साबित हो सकता है।

Related Articles

Back to top button